CG News: महासमुंद में राशन सेल्समैन की मनमानी, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा चावल, कलेक्टर से लगाई गुहार
कोई भूखा न रहे इसलिए शासन खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर चावल मुहैया कराती है। लेकिन यही राशन सेल्समैन के मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को न मिले तो ये उपभोक्ताओं क्या करे। जी हां ऐसा ही एक मामला महासमुंद में सामने आया है। नगर के वार्ड नंबर 29 में संचालित गौरा गौरी खाद्य सुरक्षा, पोषण उपभोक्ता सह समिति के सेल्समैन ने पिछले दो माह से उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर तो करवा ले रहा है, पर उन्हें राशन नहीं दे रहा है। जिससे परेशान होकर उपभोक्ता जिला स्तरीय जन चौपाल में आकर कलेक्टर से चावल दिलवाने की गुहार लगा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन की दुकान कभी भी समय पर नहीं खुलती है। कभी खुलती है तो राशन दुकानदार चावल नहीं आया है यह कहकर हस्ताक्षर तो ले लेता है पर चावल नहीं देता है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामला सामने आने के बाद अब खाद्य विभाग जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहे है। गौरतलब है कि इस दुकानदार पर पहले भी जांच में चावल की हेरा- फेरी का मामला आ चुका है। जिस पर विभाग शॉर्ट चावल की रिकवरी में जुटा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:28 IST
CG News: महासमुंद में राशन सेल्समैन की मनमानी, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा चावल, कलेक्टर से लगाई गुहार #SubahSamachar
