हिसार: राइट टू क्लीन एयर संस्था ने पर्यावरण संरक्षण का उठाया बीड़ा
बढ़ते प्रदूषण और कचरा प्रबंधन की अव्यवस्था को देखते हुए राइट टू क्लीन एयर संस्था वर्ष 2018 से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संस्था की सदस्य सुनीता महतानी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक करना है। संस्था से करीब 200 सदस्य जुड़े हुए हैं। शुरुआत में संस्था ने लोगों को गीले-सूखे कचरे को अलग करने, कंपोस्टिंग की प्रक्रिया अपनाने के लिए जागरूक किया था और कचरा जलाने जैसी हानिकारक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जागरूक किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 20:05 IST
हिसार: राइट टू क्लीन एयर संस्था ने पर्यावरण संरक्षण का उठाया बीड़ा #SubahSamachar
