ऋषिकेश छात्रसंघ चुनाव; मतदाताओं को मानव श्रृंखला बनाकर बूथ केंद्र तक पहुंचाया जा रहा
ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में भारी उत्साह है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर छात्र और छात्र मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशी के सदस्य मतदाताओं को मानव श्रृंखला बनाकर बूथ केंद्र तक पहुंचा रहे हैं। छात्र संघ चुनाव निर्विघ्नम संपन्न हो इसके लिए चप्पा चप्पा पर पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 10:42 IST
ऋषिकेश छात्रसंघ चुनाव; मतदाताओं को मानव श्रृंखला बनाकर बूथ केंद्र तक पहुंचाया जा रहा #SubahSamachar
