Delhi: अब कमजोर होगी डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी, आरएनए थेरेपी से होगा इलाज, क्लीनिकल ट्रायल बाकी
डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के उपचार को लेकर एक आस जगी है। आरएनए (राइबोन्यूक्लिक एसिड) थेरेपी की मदद से डेंगू वायरस के संक्रमण को कमजोर किया जा सकता है। इस संबंध में एम्स बायोटेक्नोलॉजी का एक शोध सामने आया है जो जर्नल ऑफ मेडिकल वायरोलॉजी में अगस्त 2025 में प्रकाशित हुआ है। हालांकि, क्लीनिकल ट्रायल किया जाना बाकी है। अगर सब कुछ योजनाबद्ध रहा तो भविष्य में डेंगू के उपचार में मदद मिल सकेगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जून 2025 तक तीन मिलियन डेंगू के मामले मिले और 1400 लोगों को जान गंवानी पड़ी। अभी डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के उपचार को लेकर कोई कारगर वैक्सीन नहीं आई है। आइए वीडियो में जानते है आखिर क्या है एम्स के अध्ययन में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 10:59 IST
Delhi: अब कमजोर होगी डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी, आरएनए थेरेपी से होगा इलाज, क्लीनिकल ट्रायल बाकी #SubahSamachar