नदी पर पुलिया की मांग के लिए नौगांव उत्तरकाशी में चक्काजाम
नौगांव उत्तरकाशी में बिन गदेरा सुनारा छानी के पास कमल नदी पर पुलिया की मांग के लिए चक्काजाम किया गया। तलड़ा,सुनारा,और थली के लोगों ने पुरोला नौगांव मोटर मार्ग पर चक्का जाम कर रखा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कमल नदी पर बनी आरसीसी पुलिया 2023 की आपदा में बह गई थी, तब से लोग अलग थलग पड़े हुए हैं। वर्षात के समय लोगों को जोखिम भरी आवाजाही करनी पड़ती है। तहसीलदार पुरोला और पुलिस प्रशाशन प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश कर रहे है। करीब दो घंटे तक पुरोला हरिकी दूंन मोटर मार्ग जाम रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 13:51 IST
नदी पर पुलिया की मांग के लिए नौगांव उत्तरकाशी में चक्काजाम #SubahSamachar