आज हनुमान चट्टी के पास सड़क खुलने की उम्मीद
एनएच साइड इंचार्ज संदीप बिष्ट ने बताया कि आज हनुमान चट्टी के पास सड़क खुलने की उम्मीद है। इसके बाद जंगल चट्टी और नारद चट्टी को दुरुस्त किया जाएगा। सिलाई बैंड के पास सड़क खोलने के बाद अब हनुमान चट्टी क्षेत्र में कार्य जारी है। खड़ी चट्टानों से लटके बोल्डर नीचे गिराए जा रहे हैं। एनएच टीम जोखिम उठाकर रास्ता सुरक्षित बना रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:52 IST
आज हनुमान चट्टी के पास सड़क खुलने की उम्मीद #SubahSamachar