कपूरथला में दिनदहाड़े युवक का मोबाइल छीनकर लुटेरे फरार
कपूरथला में लुटेरे बेखौफ हैं। दिनदहाड़े मोबाइल स्नैचिंग व दोपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। अब तो हालात यह हो गए हैं कि मोबाइल पर बात कर रहे लोगों के हाथ से मोबाइल झपटे जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जिसमें मोबाइल फोन पर बात करते हुए आ रहे एक युवक का पीछे से आए बाइक सवार दो शातिर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं। यह सीसीटीवी फुटेज कपूरथला के भगवान वाल्मीकि चौक (फव्वारा चौक) का बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:48 IST
कपूरथला में दिनदहाड़े युवक का मोबाइल छीनकर लुटेरे फरार #SubahSamachar