नांगल चौधरी के लुजोता गांव से शुरू हुई सद्भाव यात्रा, निजामपुर में होगा ठहराव
क्षेत्र में आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने के उद्देश्य से सद्भाव यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को यात्रा का शुभारंभ गांव लुजोता से किया गया। जिसका नेतृत्व वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने किया। लुजोता से शुरू हुई। यात्रा मौसनाूता, नांगल दर्गू, छिलरो, सरेली, गांवड़ी से होते हुए निजामपुर पंहुची। जहां सीएलयू फार्म में रात्रि ठहराव किया जाएगा। इससे पूर्व दूसरे चरण की शुरूआत नांगल चौधरी के रायमलिकपुर गांव से की गई गई थी। नांगल चौधरी में पहुंचकर जाट सभा में रात्रि ठहराव किया गया था। जहां काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर पूर्व मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह व यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह का स्वागत किया। जाट समाज के लोगों ने चौधरी बिरेंद्र सिंह को गदा भेंट की। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच सद्भाव, आपसी सहयोग और सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करना बताया गया है। यात्रा के दौरान बिरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग जनता की भावनाओं से कट चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज के नेता जनता के बीच नहीं, बल्कि कुर्सियों के बीच घूम रहे हैं। गांव, किसान, और नौजवान की आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है। पूर्व सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जनविरोधी नीतियों पर चल रही है, जिसने आमजन के भरोसे को तोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के लिए छोटे दलों का सहारा लेकर सरकार तो बना लेती है, लेकिन बाद में उन्हें समाप्त करने का काम करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 18:51 IST
नांगल चौधरी के लुजोता गांव से शुरू हुई सद्भाव यात्रा, निजामपुर में होगा ठहराव #SubahSamachar
