Saharanpur: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 50 लाख का स्मैक बरामद

सहारनपुर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। रविवार देर रात कुतुबशेर पुलिस की हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उनके कब्जे से करीब 50 लाख की 502 ग्राम स्मैक, दो तमंचे, छह कारतूस और एक बिना नंबर की सबाइक बरामद हुई है। थाना प्रभारी कुतुबशेर अपनी टीम के साथ मानकमऊ से थरोली जाने वाले रास्ते पर नहर पटरी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। भागते समय बदमाशों की बाइक फिसल गई। इसके बावजूद उन्होंने पुलिस पर फिर से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी और वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आसिफ पुत्र हनीफ उर्फ चीका और साजिद पुत्र इकराम, दोनों निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर के रूप में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Saharanpur: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 50 लाख का स्मैक बरामद #SubahSamachar