Saharanpur: नंद किशोर गुर्जर बोले- गोवंश काटने वाला मिल जाए, तो उसकी गर्दन काट दो
लोनी विधायक ने सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अपने बारे में गलत बातें सुनकर चुप न रहें। कहा कि लखनऊ हो या यहां, किसी की हैसियत नहीं हो मेरी बात काट दे। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यदि कोई गोवंश काटने वाला मिल जाए, तो उसकी गर्दन काट दो। तुम्हें अपनी मां की रक्षा करनी चाहिए। यह बात उन्होंने सहारनपुर में आयोजित सनातन चेतना सम्मेलन में कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 12:39 IST
Saharanpur: नंद किशोर गुर्जर बोले- गोवंश काटने वाला मिल जाए, तो उसकी गर्दन काट दो #SubahSamachar
