Saharanpur:सहारनपुर में चली पीडीए की पाठशाला, ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल यादव
नया गांव में सपा नेता फरहाद गाड़ा ने अपने घर में पीडीए की पाठशाला चलाई। बच्चों को बाकायदा नेताओं के नाम से अक्षर ज्ञान कराया गया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसका विरोध किया है, तो बाकी दलों ने स्कूलों को पेयर करने का विरोध किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:09 IST
Saharanpur:सहारनपुर में चली पीडीए की पाठशाला, ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल यादव #SubahSamachar