Saharanpur: रोडवेज बस चालक परिचालक से मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने मंगवाई माफी

सहारनपुर के अंबेहटा रोडवेज बस के चालक और परिचालक से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को उनके घरों से हिरासत में लेने के बाद मेन बाजार से जुलूस निकालते हुए सरेराह माफी मंगवाई। रविवार रात सहारनपुर से गंगोह जा रही रोडवेज बस के चालक व परिचालक के साथ अंबेहटा में कुछ युवकों ने मारपीट की थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सोमवार सुबह तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपियों को जुलूस के रूप में मेन बाजार से पुलिस चौकी लाया गया, जहां से उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए नकुड़ कोतवाली भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों से माफी मंगवाई। इस दौरान आरोपी अपनी गलती पर पछतावा करते नजर आए और भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने की कसम खाई। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। ----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Saharanpur: रोडवेज बस चालक परिचालक से मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने मंगवाई माफी #SubahSamachar