Saharanpur: महापौर ने लिपिक को पीटते हुए दफ्तर से बाहर निकाला, तबीयत बिगड़ी

सहारनपुर में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर डॉ. अजय कुमार लिपिक को पीटते हुए बाहर निकाला। इसके बाद महापौर का गनर लिपिक को अनराधी की तरह पकड़कर उनके कार्यालय ले गया। वहां से लिपिक रोते हुए बाहर निकला। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी लिपिकों ने दो कर्मचारियों के साथ घर भिजवाया। आरोप है कि लिपिक ने महापौर के साथ बहस की। महापौर डॉ. अजय कुमार शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक निरीक्षण करने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग में पहुंचे। उन्होंने जाते ही दरवाजा बंद कर दिया। उनका गनर और अर्दली बाहर ही रुक गए, जबकि अनुभाग के प्रभारी एवं अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय, पार्षद मनोज प्रजापति, पीए अभिषेक सहित कई लोग अंदर ही रहे। यहां महापौर ने लिपिक सुरेंद्र सिंह और स्टाफ से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के बारे में पूछताछ की। प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही देरी का कारण पूछा। रजिस्टर चेक करते हुए उनमें खामियां पकड़ी और रिकॉर्ड दिखाने को कहा। लापरवाही पर नाराज होते हुए महापौर ने लिपिक को हवालात भिजवाने की चेतावनी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Saharanpur: महापौर ने लिपिक को पीटते हुए दफ्तर से बाहर निकाला, तबीयत बिगड़ी #SubahSamachar