सर्विस लेन के गड्ढों में लेटकर सपाइयों ने जताया विरोध, VIDEO

जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सर्विस लेन की टूटी-फूटी सड़क पर लेटकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सड़कों की मरम्मत के नाम पर अरबों रुपये का बंदरबांट किया, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बदतर हैं। बच्चों के स्कूल जाते समय आए दिन गिरकर चोटिल होने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही अजय भारती अपनी मां को जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल गड्ढे में फंसकर पलट गई। किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बावजूद जिम्मेदार इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा शासन में हर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से बेखबर हैं। वहीं, सुरेश अग्रहरि और मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि सोनभद्र के कई मार्गों की हालत इतनी खराब है कि उस पर चलना दूभर हो गया है। संचालन अल्पसंख्यक सभा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फारुक अली जिलानी ने किया। इस मौके पर शुभम कुशवाहा, हिफाजत अली, उमाशंकर गौर, सैफ रजा, जुनैद अंसारी और गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सर्विस लेन के गड्ढों में लेटकर सपाइयों ने जताया विरोध, VIDEO #SubahSamachar