Meerut: सरधना में सौंपा गया ज्ञापन: शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी सरधना। नगर की शांतिपूर्ण फिजा को बनाए रखने के लिए समाज के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कुछ शरारती तत्व क्षेत्र की सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई त्वरित कार्रवाई में ऐसे असामाजिक तत्वों को जेल भेजा गया था। लेकिन प्रदेशभर में कुछ संगठित प्रयासों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने की साजिशें अब भी जारी हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि ऐसे अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनी रहे। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि किसी भी प्रकार की अराजकता को सख्ती से रोका जाए और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार ज्योति को ज्ञापन सौंपा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:31 IST
Meerut: सरधना में सौंपा गया ज्ञापन: शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग #SubahSamachar