संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम विद्यार्थियों से हुए रूबरू, किया प्रेरित
राजधानी लखनऊ में शनिवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग प्रकृति से सीखने की कोशिश कीजिए। क्योंकि, प्रकृति से बड़ा कोई गुरु नहीं है। इस दौरान बीएनए के निदेशक बिपिन कुमार, प्रशिक्षक सुमित श्रीवास्तव, रंगमंडल प्रबंधक प्रिवेंद्र सिंह, रंगमंडल प्रमुख निर्मला, शुभदीप राहा के अलावा नाट्य शास्त्र के विद्यार्थी और रंगमंडल के कलाकार मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:31 IST
संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम विद्यार्थियों से हुए रूबरू, किया प्रेरित #SubahSamachar