सीतापुर में बाघ ने युवक को बनाया निवाला, ड्रोन उड़ाकर बाघ को सर्च कर रही विन विभाग की टीम
यूपी के सीतापुर में शनिवार को बाघ ने एक युवक को निवाला बना लिया। सूचना पर वन विभाग की टीम महोली क्षेत्र के नरनी गांव पहुंची। इसके बाद ड्रोन उड़ाकर बाघ को ट्रेस करने की कवायद शुरू की गई। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने ग्रामीणों से बात करके बाघ पकड़ने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। वहीं, बाघ की दहशत से नरनी व आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:58 IST
सीतापुर में बाघ ने युवक को बनाया निवाला, ड्रोन उड़ाकर बाघ को सर्च कर रही विन विभाग की टीम #SubahSamachar