उत्तराखंड में पहली बार हो रही विज्ञान प्रीमियर लीग

आपदा बाहुल्य प्रदेश में उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) ने विज्ञान प्रीमियर लीग शुरू की है। देश में पहली बार स्कूली छात्रों के बीच इस तरह की प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी 13 जिलों से चार-चार छात्रों का दल देहरादून आएगा। यूकॉस्ट लगातार प्रदेश में आपदा से बचाव के लिए पूर्व इंतजामों पर काम कर रहा है। इस मुहिम में अब स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया है। 13 जिलों के 95 विकासखंडों के स्कूलों में विज्ञान प्रीमियर लीग शुरू की गई है। इस लीग के लिए यूकॉस्ट ने सभी जिलों को बजट भी जारी किया है। मकसद ये है कि छात्रों के बीच से ऐसे टैलेंट निकलकर आएं, जो आपदा और इससे बचाव के वैज्ञानिक नजरिये से देखें। उससे बचाव पर कुछ और अलग तरीके से अपनी बात रखें। सभी विकासखंडों से टीमें चुनकर जिलास्तर पर जाएंगी। जिलों में इस प्रीमियर लीग के समन्वयक इनका मुकाबला कराएंगे और शीर्ष चार होनहारों का चयन करेंगे। सभी जिलों से 52 होनहार चुनकर यूकॉस्ट के 28 से 30 नवंबर के बीच होने जा रहे विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान सम्मेलन में विश्वभर से आने वाले वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। उनके लिए अलग से गतिविधियां भी यहां आकर्षण होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उत्तराखंड में पहली बार हो रही विज्ञान प्रीमियर लीग #SubahSamachar