ग्रेटर नोएडा में पी-3 गोल चक्कर के पास स्कॉर्पियो सवार युवक से मारपीट, कार के शीशे तोड़े
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रेड कारपेट रिसॉर्ट के पास पी-3 गोल चक्कर के पास शनिवार रात बदमाशों ने एक दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवकों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में पिटाई में एक युवक घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक निजी कार्य से रेड कारपेट रिसॉर्ट के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों ने न केवल युवकों को पीटा, बल्कि उनकी स्कार्पियो गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले और वाहन में तोड़फोड़ कर दी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक का बयान दर्ज जांच की जा रही है। हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस आपसी रंजिश या किसी पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:55 IST
ग्रेटर नोएडा में पी-3 गोल चक्कर के पास स्कॉर्पियो सवार युवक से मारपीट, कार के शीशे तोड़े #SubahSamachar