एसडीएम ने रतनपुर व पतारा गोशाला का किया निरीक्षण
एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने सोमवार को रतनपुर व पतारा गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। दोनों जगह जलभराव की समस्या दिखी, जिसे दूर करने को कहा। साथ ही गोवंशों को हरा चारा व चूनी चोकर खिलाने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सक व एडीओ पंचायत को प्रतिदिन भ्रमण करने व गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के आदेश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:10 IST
एसडीएम ने रतनपुर व पतारा गोशाला का किया निरीक्षण #SubahSamachar