दिल्ली ब्लास्ट के बाद गुरुग्राम में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां, चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद से सोमवार रात से ही गुरुग्राम में रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर पहुंचने वाली सभी गाड़ियों की जांच की। रात से ही अलग-अलग टीम प्लेटफार्म पर तैनात रही। वाहनों की डिग्गी में से सामान निकालकर देखा जा रहा है। गुड़गांव रेलवे पुलिस फोर्स स्टेशन प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि दिल्ली में हुए हादसे के बाद से ही सभी को सख्ती से जांच करने के निर्देश दे दिए गए थे। रेलवे स्टेशन के गेट तक पहुंचने वाली सभी गाड़ियों पर विशेष चेकिंग की जा रही है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:43 IST
दिल्ली ब्लास्ट के बाद गुरुग्राम में सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां, चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान #SubahSamachar
