धर्मपुर में खुला सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, बीडीओ बालम राम ने किया शुभारंभ

धर्मपुर क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत महिला शक्ति ग्राम संगठन सरी द्वारा सोमवार को एक सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) धर्मपुर बालम राम ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर बीडीओ बालम राम ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रों के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, बल्कि समाज में अपनी सशक्त पहचान भी बना सकेंगी। कार्यक्रम में एलएसईओ जोगिंद्रा देवी और खंड समन्वयक कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने भी संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र क्षेत्र की कई महिलाओं के लिए आजीविका का सशक्त माध्यम बनेगा। केंद्र की प्रधान सोमा देवी ने मुख्य अतिथि व उपस्थित जनसमूह का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करना है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं और केंद्र की स्थापना को लेकर उत्साह व्यक्त किया। महिलाओं ने बताया कि अब उन्हें रोजगार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि गांव में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने लिए नए अवसर तैयार कर सकेंगी। केंद्र के शुभारंभ के साथ ही धर्मपुर क्षेत्र में महिला स्वावलंबन की नई दिशा की शुरुआत हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


धर्मपुर में खुला सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, बीडीओ बालम राम ने किया शुभारंभ #SubahSamachar