Shamli: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, साथी मौके से भागा
गढ़ीपुख्ता थाने की गढ़ी अब्दुल्ला खां चौकी क्षेत्र में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। हिस्ट्रीशीटर इरफान उर्फ हीरो गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने आरेापी के कब्जे से तमंचा, कारतसू, एक संरक्षित पशु और पशु कटाने के उपकरण बरामद किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 13:54 IST
Shamli: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, साथी मौके से भागा #SubahSamachar