Shimla: चर्च के समीप ढाबा संचालकों और सैलानियों के बीच चले लात घूंसे

रिज पर चर्च के समीप ढाबा संचालकों और सैलानियों के बीच खूब लाते घूंसे चले। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद मौके से भाग निकले। किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने इस संबंध में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की है। मामला रविवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है, जब चर्च के समीप ढाबा में सैलानी बैठे हुए थे। काफी देर तक बैठने के बाद जब संचालक ने इन्हें उठने के लिए कहा तो दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में काफी देर तक सड़क पर ही मारपीट चलती रही। मारपीट में एक युवक बेस बॉल का डंडा लहराता रहा। हां मौजूद ट्रैफिक कर्मी ने बीच बचाव किया और वायरल लैस के माध्यम से पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पर्यटक और दूसरे पक्ष के युवक मौके से भाग निकले। इससे पहले रिज पर भी मारपीट का मामला सामने आया। यहां पर एक युवक ने बुजुर्ग से मारपीट कर दी। लोगों के बीच बचाव करने के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। इस मामले में भी पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई जिस वजह से किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं लोगों ने रिज पर आए दिन होने वाले झगड़ों को देखते हुए पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की मांग उठाई है जिससे इस तरह की मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: चर्च के समीप ढाबा संचालकों और सैलानियों के बीच चले लात घूंसे #SubahSamachar