Shimla: गंज बाजार में रक्तदान शिविर आयोजित, इतने लोगों ने किया रक्तदान
राजधानी शिमला के गंज बाजार में राधा अष्टमी और गणेश उत्सव के अवसर पर सोमवार को राधे-राधे योयो ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईजीएमसी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजित शिविर में दोपहर 2:00 बजे तक 20 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य विनोद सामा, उत्तम कुमार, ध्रुव सूद, गौरव करीर, अनुभव करीर, सन्नी श्रीधर, शैंकी श्रीधर, भावना सूद और श्वेता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:26 IST
Shimla: गंज बाजार में रक्तदान शिविर आयोजित, इतने लोगों ने किया रक्तदान #SubahSamachar