Una: उपमंडल अंब के चुरूडू बाजार में दुकानदारों ने लगाई ठंडे पानी की छबील, प्रसाद भी बांटा गया
उपमंडल अंब के अंतर्गत आने वाले चुरूडू बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने जनसेवा की सराहनीय पहल करते हुए ठंडे पानी की छबील लगाई। भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से लगाए गए इस सेवा कार्य में राहगीरों और स्थानीय लोगों को शीतल जल पिलाया गया। इसके साथ ही मौके पर हलवा और चने का स्वादिष्ट प्रसाद भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अजय ठाकुर, विजय ठाकुर, राजिंदर पटियाल, डिंपी पाटिल, सतीश सोंखला, रमन गौतम,चनन प्रधान, रवि पठानिया सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और दुकानदार सक्रिय रूप से शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 05, 2025, 14:07 IST
Una: उपमंडल अंब के चुरूडू बाजार में दुकानदारों ने लगाई ठंडे पानी की छबील, प्रसाद भी बांटा गया #SubahSamachar