यमुनानगर में पक्का घाट स्थित श्री महेशा आश्रम मंदिर में रात को लूट, महंत के चेले को बनाया बंधक

श्री महेशा आश्रम पक्का घाट मंदिर में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर में मौजूद महंत दंडी स्वामी महेशा आश्रम जी महाराज के चेले को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये नकद सहित सोना-चांदी लूट ली। वारदात के समय मंदिर के महंत जगाधरी में कथा करने के लिए गए हुए थे। जानकारी के अनुसार रात के समय बदमाश मंदिर परिसर में दाखिल हुए और चेले को डराकर व बंधक बनाकर मंदिर में रखी नकदी और कीमती आभूषण अपने साथ ले गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चेले द्वारा किसी तरह घटना की सूचना मंदिर प्रबंधन व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर में पक्का घाट स्थित श्री महेशा आश्रम मंदिर में रात को लूट, महंत के चेले को बनाया बंधक #SubahSamachar