श्रीरामपुर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में घायल मिले और इलाज के दौरान मृत गोपालगंज के उचका गांव थाना क्षेत्र के साथी गांव निवासी सतीश शाह की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बुधवार की रात नरकटिया गांव में सड़क के किनारे एक युवक मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला था।पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेजा था किंतु उसकी मौत हो गई।इस मामले में मृतक सतीश के पिता रूपचंद शाह उर्फ प्रेमचंद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उचका गांव थाना क्षेत्र के लुहसी निवासी इकरार अंसारी और सैय्यद आलम उनके पुत्र सतीश को मोटरसाइकिल से श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में शराब पिलाने के बहाने से ले गए और उसकी हत्या कर के फेंक दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 18:10 IST
श्रीरामपुर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा #SubahSamachar
