Sirmaur: अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की सुधारी जाए हालत, ड्रॉप्स ऑफ होप समूह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग
ड्रॉप्स ऑफ होप समूह सिरमौर ने मेडिकल कॉलेज नाहन के इमरजेंसी वार्ड की हालत सुधारने की मांग की है। समूह के अध्यक्ष ईशान राव ने इस संदर्भ में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को ज्ञापन सौंपा और समस्या के निराकरण का आग्रह किया। ईशान राव ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड की स्थिति खराब है। बरसात के मौसम में काफी मात्रा में वार्ड में पानी आ रहा है। वार्ड की छत से लगातार पानी टपकता रहता है। उचित जल निकासी और वॉटरप्रूफिंग की कमी के कारण वार्ड परिसर के अंदर पानी जमा हो जाता है। वार्ड में बिस्तरों की कमी है। कई मर्तबा इमरजेंसी में आए मरीजों को इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने वार्ड की छत की तत्काल मरम्मत और वॉटप्रूफिंग की व्यवस्था, उचित जल निकासी, इमरजेंसी वार्ड को सुरक्षा की लिहाज से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने, बरसात के मौसम में विशेष प्रबंध करने का आग्रह किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:00 IST
Sirmaur: अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की सुधारी जाए हालत, ड्रॉप्स ऑफ होप समूह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग #SubahSamachar