Sirmour: दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना बाद कालाअंब सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
दिल्ली में सोमवार देर शाम कार में हुए विस्फोट के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सिरमौर जिला के प्रवेश द्वार कालाअंब सीमा पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। सोमवार देर रात से ही यहां वाहनों की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कार में हुए धमाके के बाद पुलिस ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए कालाअंब क्षेत्र में नाकेबंदी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। क्षेत्र में दो पीसीआर वाहन लगातार गश्त कर रहे हैं, जबकि टोल टैक्स बैरियर पर अतिरिक्त थाना प्रभारी नरेंद्र कोंडल के नेतृत्व में आरक्षी अमित कुमार और महिला आरक्षी निशा की टीम ने बाहरी वाहनों की बारीकी से जांच की। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि दिल्ली में कार विस्फोट की घटना के तुरंत बाद ही सोमवार रात लगभग 8 बजे से सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। हिमाचल की सीमा से आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अजनबी व्यक्तियों या संदिग्ध वाहनों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लोगों को असुविधा न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:44 IST
Sirmour: दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना बाद कालाअंब सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी #SubahSamachar
