Sirmour: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार बोले- सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेवारी
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के कल्याणार्थ अनेकों कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम चला रखे है। उन्हे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना अधिकारियों की ज़िम्मेवारी है। सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी शिकायतों का घर-द्वार पर निवारण किया जा रहा है। विधासभा उपाध्यक्ष ने यह बात मंगलवार को उपमंडल राजगढ़ में उपमंडल स्तरीय विकासात्मक कार्यों एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग सहित क्रमवार सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं तथा किए गए कार्य से अवगत कराया गया। इस दौरान शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं व सुझावों को बैठक में रखा। विस उपाध्यक्ष ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन व निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। क्षेत्र में बिजली की लो वोल्टेज समस्या पर उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आरडीएसएस योजना के तहत पच्छाद व राजगढ़ क्षेत्र में 200 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों की ओर अवगत करवाया गया कि वित वर्ष 2025-26 में खंड राजगढ़ में 1.60 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया। इसमें से विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक 1.8 करोड़ रुपये व्यय कर 362 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। सिविल अस्पताल राजगढ़ में 8 चिकित्सकों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच पूर्ण की जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, एसडीएम राजकुमार ठाकुर, डीएसपी विद्या चंद नेगी, नगर पंचायत अध्यक्षा ज्योति साहनी, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी कुलदीप सिंह व समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 16:40 IST
Sirmour: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार बोले- सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेवारी #SubahSamachar
