Sirmour: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कशिश ने पाया पहला स्थान
मेडिकल कॉलेज नाहन के नर्सिंग स्कूल में 12 से 18 अगस्त तक रेगिंग विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान मंगलवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने भाग लेकर मेडिकल कॉलेज के सभी प्रशिक्षुओं को जागरूक किया। प्रतियोगिता में जीएनएम तृतीय वर्ष की कशिश ने पहला, जीएनएम द्वितीय वर्ष की गुनगुन ने दूसरा, द्वितीय वर्ष की यामिनी ने तीसरा और तृतीय वर्ष की कविता ने चौथा स्थान हासिल किया। डॉ. रेशम ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को रेगिंग संबंधी नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा डोगरा, ट्यूटर कल्पना सैनी, प्रियंका वर्मा और नीति शर्मा समेत नर्सिंग स्कूल और एमबीबीएस के प्रशिक्षु चिकित्सक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:01 IST
Sirmour: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कशिश ने पाया पहला स्थान #SubahSamachar