Sirmour: गिरिपार के जास्वी में आयुष विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने लगाया शिविर

आयुष विभाग के खंड राजपुर की ओर से गिरिपार क्षेत्र के गांव जास्वी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदू शर्मा के निर्देशानुसार शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 92 लोगों को उपचार किया गया। साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित की गईं। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रविश वर्मा ने बताया कि शिविर में जास्वी गांव, राजकीय उच्च पाठशाला जास्वी तथा इसके आसपास के लगते क्षेत्र के लोगों एवम स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान 8 लोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप के 5, नाड़ी दोष के 12, पाचन रोग के 17, ज्वर और कास के 22 लोगों में लक्षण पाए गए। विभाग की ओर से इन्हे उपचार के साथ-साथ मार्गदर्शन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: गिरिपार के जास्वी में आयुष विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट ने लगाया शिविर #SubahSamachar