Sirmour: सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने लोगों को बांटे अपराजिता के बीज और पौध
एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी एसके गुप्ता ने सोमवार को लोगों को अपराजिता फूल के बीज व पौध वितरित की। इस मौके पर उन्होंने अपराजिता फूल के महत्व से भी लोगों को अवगत करवाया। नाहन के हिंदूआश्रम बाजार में लगे स्टॉल से लोगों को अपराजिता के सफेद व नीले दोनों रंग के फूलों के बीज, फलियां व पौध उपलब्ध करवाई। एसके गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व वह तुलसी और गिलोय के पौधों का भी लोगों को निशुल्क वितरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अपराजिता फूल के पौधे को पनपने के लिए न तो तेज धूप चाहिए और न ही अधिक पानी। यह सभी तरह के सीजन में आसानी से पनप जाता है। उन्होंने बताया कि यह भगवान शिव का प्रिय पौधा है। उन्होंने कहा कि शहर में चार पांच जगहों पर लोगों की सुविधा के लिए इसके बीज व पौध रखी गई है जो लोगों को निशुल्क दी जा रही है। इसके लिए बकायदा पंपलेट सभी भी लोगों को सूचित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:49 IST
Sirmour: सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने लोगों को बांटे अपराजिता के बीज और पौध #SubahSamachar
