पानीपत: प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने के आरोप में नाबालिग समेत छह गिरफ्तार
हरियाणा के पानीपत जिले के फौजी कॉलोनी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मॉडल टाउन थाना पुलिस की सीआईए-वन टीम ने एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मुख्य संदिग्धों के इशारे पर हमले में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां तीन को पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि शेष तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 20:06 IST
पानीपत: प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने के आरोप में नाबालिग समेत छह गिरफ्तार #SubahSamachar
