अंबाला में चलते ट्राले के ईंजन से निकला धुंआ, चंद सेकेंड में धूं-धूं कर जल उठे केबिन की वीडियो आई सामने
चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे पर शनिवार रात्रि 11 बजे अचानक एक चलते ट्राले में आग लग गई। इंजन से धुंआ निकलते देखा तो चालक राजेश ने हाईवे किनारे ट्राला खड़ा कर उतर गया। पहले तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। फोन कर दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। एक गाड़ी ने जब तक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक ट्राले का केबिन जलकर खाक हो चुका था। देखते ही देखते हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के जमावड़ा लग गया। फायर ऑफिसर पंकज पराशर ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में ट्राले में आग लगने का कारण वायरिंग के शॉर्ट सर्किट लग रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:16 IST
अंबाला में चलते ट्राले के ईंजन से निकला धुंआ, चंद सेकेंड में धूं-धूं कर जल उठे केबिन की वीडियो आई सामने #SubahSamachar