महानंदा एक्सप्रेस में हुई ब्रेक बाइंडिंग से उठा धुआं, 47 मिनट तक बाधित रहा रेलवे ट्रैक
दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में मंगलवार शाम तकनीकी खामी आ गई। शाम करीब 4:30 बजे मलवां स्टेशन पर पहुंचने के दो मिनट बाद जैसे ही ट्रेन फतेहपुर की ओर रवाना हुई, पीछे से छठवीं बोगी के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। ब्रेक बाइंडिंग की इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को पहले मलवां स्टेशन पर 27 मिनट तक रोका और फिर फतेहपुर स्टेशन पर 20 मिनट तक जांच की गई। जांच में पाया गया कि ब्रेक खुलने में दिक्कत आने के कारण पहिए और ब्रेक के घर्षण से धुआं उठ रहा था। हालांकि किसी प्रकार की आग नहीं लगी थी और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 22:05 IST
महानंदा एक्सप्रेस में हुई ब्रेक बाइंडिंग से उठा धुआं, 47 मिनट तक बाधित रहा रेलवे ट्रैक #SubahSamachar