Solan: खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस, देखें वीडियो
सोलन-कंडाघाट रूट पर शलूमना के पास एक निजी बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई। हादसा शाम का है, बस में उस समय बस में सर एक ही सवारी थी। जबकि अन्य सवारी पहले ही अपने स्टेशन पर उतर गई थी इस बस का यह आखिरी स्टेशन था इसके बाद यह बस वापस सोलन की और आनी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:58 IST
Solan: खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस, देखें वीडियो #SubahSamachar