सोलन: सड़क पर अचानक पीछे की ओर आया ट्राला, कार क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी फुटेज वायरल
सपरून पुलिस चौकी के तहत आने वाले जगातखाना में एक ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इसमें कार चालक को कोई चोटें नहीं आईं। हालांकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्राला अचानक पीछे हट गया और कार को कुचल कर सड़क में एक तरफ मूड़ गया। उधर, कार चालक प्यारे लाल ने बताया कि वह टैक्सी में बिलासपुर से नौणी विवि में सवारी लेकर आए थे। वापस जाते समय शाम करीब 6:18 बजे यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है। पुलिस जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:47 IST
सोलन: सड़क पर अचानक पीछे की ओर आया ट्राला, कार क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी फुटेज वायरल #SubahSamachar