Solan: विश्व बंधुत्व दिवस पर नालागढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

नालागढ़ स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के किरपालपुर स्थित केंद्र में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार द्वारा किया गया। इस शिविर में नालागढ़ अस्पताल स्थित रक्त बैंक की प्रभारी डॉक्टर मणिका और उनकी टीम ने रक्त का संग्रहण किया। इस शिविर में विशेष सहयोग नालागढ़ इनर व्हील क्लब नालागढ़ रॉयल्स की ओर से किया गया। सभी रक्तदाताओं के लिए फल और जूस की व्यवस्था क्लब द्वारा की गई। केंद्र की प्रभारी बीके राधा दीदी द्वारामुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर बीके अनीता, डॉक्टर प्रमोद, बीके श्रीनिवास, बीके गोविंद शर्मा, डॉक्टर अजीत पाल जैन, पंकज वशिष्ठ, इंदु ठाकुर वैद्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: विश्व बंधुत्व दिवस पर नालागढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन #SubahSamachar