सोलन: हाईवे सहित चंडी-बढ़लग-पट्टा पर गिरा मलबा, कई सड़कें बनीं तालाब

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा के समीप पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे।इसके अलावा चंडी-बढ़लग-पट्टा महलोग में सड़कों भी पानी भर गया। सड़कों ने नालों का रूप धारण कर दिया। चंडी-बढलग सड़क पर डाकरा के समीप सड़क पर पानी भर जाने के कारण बंद हो गई। यहां पर पहाड़ी से मलबा आने से गाड़ी बीच में फंस गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सोलन: हाईवे सहित चंडी-बढ़लग-पट्टा पर गिरा मलबा, कई सड़कें बनीं तालाब #SubahSamachar