Solan: कंडाघाट की पंचायतें होंगी क्षय रोग मुक्त

सोलन जिले के विकास खंड कंडाघाट की पंचायतें क्षय रोग मुक्त होंगी। पंचायतों में रोगी देखभाल समेत अन्य कार्य करवाने के लिए 10,000-10,000 रुपये की राशि आवंटित की जाएगी। प्रत्येक पंचायत में विकास योजना के तहत राशि का आवंटन व खर्च किया जाएगा। मंगलवार को विकास खंड कंडाघाट में 26 पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गई और बीएमओ सायरी डॉ. एके सिंह ने विचार साझा किए। बैठक की खंड विकास अधिकारी राजेश ठाकुर ने अध्यक्षता की। पंचायत सचिवों से आह्वान किया गया कि राशि से विभिन्न गतिविधियों जागरूकता अभियान, स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं, निक्षय मित्र योजना के तहत पौष्टिक आहार किट वितरण, वॉल पेंटिंग, तथा मरीजों को प्रोत्साहन के रूप में पंचायत खर्च कर सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: कंडाघाट की पंचायतें होंगी क्षय रोग मुक्त #SubahSamachar