Solan: धर्मपुर-सुबाथू सड़क पर जाम से लोग परेशान
धर्मपुर-सुबाथू सड़क पर मोहन बावड़ी के समीप सड़क पर जाम से लोग परेशान हो गए। सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग होने से जाम लगा। जाम लग जाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। निजी बस चालकों के जाम में फंसने के कारण रुट समय भी फेल हुआ। लोगों का आरोप है कि यहां पर निजी होटल है और कार्यक्रम के दौरान पार्किंग सड़क पर होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:55 IST
Solan: धर्मपुर-सुबाथू सड़क पर जाम से लोग परेशान #SubahSamachar