Solan: शामती व जटोली के समीप सड़क की हालत खराब, लग रहा जाम
बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद से जिले में सड़कों की हालत खराब होती जा रही है। सोलन-राजगढ़ सड़क पर शामती व जटोली के समीप सड़क पर पानी बहने से आवाजाही में ब्रेक लग रही है। इससे लोग जाम से परेशान हो गए है। सोमवार को भी हालात जस के तस बने रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:01 IST
Solan: शामती व जटोली के समीप सड़क की हालत खराब, लग रहा जाम #SubahSamachar