Solan: सड़क पर धुंध में गलत दिशा से आया ट्रक, गाड़ी से हुई टक्कर

धर्मपुर के सिहारडी के समीप सड़क पर धुंध होने से ट्रक गलत दिशा में आ गया। गलत लेन में ट्रक आने से गाड़ी से टक्करा गया। इससे कार को काफी नुकसान ही गया है। गनीमत यह है कि टक्कर के दौरान किसी को चोटें नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: सड़क पर धुंध में गलत दिशा से आया ट्रक, गाड़ी से हुई टक्कर #SubahSamachar