सोलन: चंडी स्कूल में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
आदर्श माध्यमिक पाठशाला चंडी में चल रही अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन के मुकाबलों से शुरुआत हुई। इसमें पहला मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजड़ी-जाबली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धायला के बीच हुआ, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजड़ी-जाबली की टीम विजेता रही। चंडी स्कूल के प्रधानाचार्य दर्शन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 स्कूलों के 172 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। हालांकि, बारिश के चलते मैच करवाने में बाधा आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:31 IST
सोलन: चंडी स्कूल में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन #SubahSamachar