एसपी ने किया ट्रेनी पुलिसकर्मियों के मेस में भोजन, गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने जिले में ट्रेनिंग ले रहे पुलिसकर्मियों के साथ भोजन किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। जो भी रिक्रूट आरक्षी हैं उनको बेहतर भोजन मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने रसोइयों को 2000 रुपए का नकद ईनाम भी दिया। उन्होंने बैरक का भी निरीक्षण किया तथा आरटीसी प्रभारी को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:19 IST
एसपी ने किया ट्रेनी पुलिसकर्मियों के मेस में भोजन, गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश #SubahSamachar