Shahjahanpur: हेलमेट लगाने वालों को एसपी ने भेंट किए गुलाब के फूल, यातायात नियमों का पालन करने पर जोर

शाहजहांपुर में यातायात नियमों का पालन करने वालों का बुधवार को उत्साह बढ़ाया गया। खिरनीबाग चौराहे पर हेलमेट लगाकर आने वालों को एसपी राजेश द्विवेदी ने एसपी सिटी देवेंद्र कुमार के साथ गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। उन्होंने वाहन दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हेलमेट लगाने पर सराहना की। हेलमेट को लेकर चल रहे अमर उजाला के अभियान का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के सहयोग से हुए कार्यक्रम में एसपी राजेश द्विवेदी ने खिरनीबाग चौराहे पर हेलमेट लगाकर आने वालों को गुलाब का फूल भेंट किया। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया पर सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं। शराब पीकर वाहन बिल्कुल नहीं चलाएं। उन्होंने जिले नागरिकों से “सुरक्षा पहले” की भावना के साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात का पालन करना बेहद जरूरी है। व्यापार मंडल भी लगातार लोगों को नियमों के पालन को प्रेरित कर रहा है। टीएसआई विनय पांडेय ने भी लोगों को जागरूक किया। वरिष्ठ महानगर मंत्री रेहान मिर्जा, सरताज अली, लकी खां, विनय कुमार गुप्ता, शादान खां, अजमल खां, अशोक गुप्ता, दानिश खां,नदीम मियां, आमिर खां, आदिल, ज्ञान चंद्र, तनवीर, आदिल, अभिषेक जयसवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shahjahanpur: हेलमेट लगाने वालों को एसपी ने भेंट किए गुलाब के फूल, यातायात नियमों का पालन करने पर जोर #SubahSamachar