श्रीनगर...नगर निगम क्षेत्र में अब घर-घर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का अभियान दोबारा होगा शुरू

नगर निगम क्षेत्र में अब घर-घर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का अभियान दोबारा होगा शुरू। बीच में यह कार्य रुक गया था, लेकिन अब इसे फिर से तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।श्रीनगर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जीएस रावत ने बताया कि फिलहाल शहर में सरकारी भवनों और घरेलू उपभोक्ताओं के लगभग दो हजार मीटर ही स्मार्ट में बदले गए हैं। अब जिन घरों में यह काम अधूरा रह गया था, वहां भी मीटर लगाए जाएंगे। वहीं नए कनेक्शन में सीधे स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं कि इससे पुराने मीटर के मुकाबले अधिक बिल आ रहा है। जबकि ऐसा नहीं है। बिल हमेशा खपत के अनुसार ही बनेगा, चाहे मीटर पुराना हो या नया।उन्होंने बताया कि कंपनी ने स्मार्ट मीटर में नया सॉफ्टवेयर जोड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्रीनगरनगर निगम क्षेत्र में अब घर-घर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का अभियान दोबारा होगा शुरू #SubahSamachar