कबीरधाम को आज मिलेगी सौगात: प्रदेश की 5वीं प्रयोगशाला का होगा शुभारंभ, शामिल होंगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा
आज शनिवार को प्रदेश के कबीरधाम जिले को ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के 5वें क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ किया जाएगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल होंगे। कबीरधाम एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशालाओं का कार्य केवल अपराधों से संबंधित साक्ष्यों का परीक्षण करना ही नहीं है, बल्कि यह अपराध न्याय प्रणाली की रीढ़ की हड्डी के समान है। हत्या, डकैती, दुष्कर्म, साइबर अपराध, आर्थिक अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों में वैज्ञानिक परीक्षण के बिना न्यायिक प्रक्रिया अधूरी मानी जाती है। नव स्थापित कबीरधाम प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता से घटनास्थलों से प्राप्त रक्त, डीएनए, बाल, रेशे, फिंगरप्रिंट, हथियार, गोली-बारूद और नशीले पदार्थों जैसे सूक्ष्मतम साक्ष्यों का परीक्षण त्वरित गति से होगा। पुलिस विवेचकों को वैज्ञानिक रिपोर्ट मिलने में होने वाली देरी समाप्त होगी। कोर्ट में समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत होने से दोषसिद्धि दर में वृद्धि होगी।अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाना संभव होगा, जिससे समाज में अपराध के प्रति भय और कानून के प्रति विश्वास बढ़ेगा।कबीरधाम में प्रयोगशाला स्थापित होने से जिले और आसपास के बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मुंगेली जिले भी लाभान्वित होंगे।कबीरधाम में प्रयोगशाला की स्थापना से प्रदेश में वैज्ञानिक जांच सुविधाओं का दायरा और व्यापक होगा।छोटे जिलों के प्रकरण भी बड़े महानगरों जैसी वैज्ञानिक सुविधा से जांचे जाएंगे।समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी। जनता को न्यायालयों में त्वरित न्याय प्राप्त होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:10 IST
कबीरधाम को आज मिलेगी सौगात: प्रदेश की 5वीं प्रयोगशाला का होगा शुभारंभ, शामिल होंगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा #SubahSamachar
